Ranchi: जमशेदपुर के मुसाबनी में खाना बनाने के विवाद में पत्नी का गला घोटकर हत्या कर जंगल में शव छुपाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल निवासी गिरफ्तार आरोपी संजय शर्मा के निशानदेही पर साड़ी का जलाया गया राख औऱ मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सूचना मिली कि मुसाबनी थाना क्षेत्र के हॉस्टल टाइप बेनाशील के पास झाड़ी में एक महिला का शव है. सूचना पर मुसाबनी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि 7 दिसंबर की संध्या में पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर आपसी विवाद हुआ. इस क्रम में संजय शर्मा ने अपनी पत्नी निशा शर्मा को साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दिया. और रात्रि में शव को घर के बाहर जंगल झाड़ी में छुपा दिया. जिस साड़ी से गला घोंटा गया था उसको अपने घर के ऊपर छत पर जला दिया. कड़ाई से पूछ ताछ करने पर मृतिका के पति संजय शर्मा ने अपराध स्वीकार करते हुए अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान दिया. जले हुए साड़ी के अवशेष को संजय शर्मा के निशानदेही पर बरामद कराया गया. इस संदर्भ में मृतिका के पिता अर्जुन सरदार के फर्दबयान के आधार पर मुसाबनी थाना (कांड संख्या 54/25) में मामला दर्ज किया गया है.
