Patna: टीवी देखकर आहत हुए बीजेपी कार्यकर्ता ने काग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल के लिखित शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा और अमर्यादित टिप्पणी के आरोप में यह मामला दर्ज कराया गया है. शिकायत में कहा गया है कि कन्हैया कुमार ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘संघी’ और आरएसएस को ‘आतंकवादी’ कहकर दोनों को गाली दी. उनकी इस भाषा से करोड़ों देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं. दानिश इकबाल ने शिकायत में आगे बताया कि वे अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं के साथ पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में उक्त इंटरव्यू देख रहे थे. कन्हैया कुमार की अमर्यादित भाषा सुनकर हम सभी आहत और व्यथित हुए. आरोप है कि कन्हैया कुमार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री और आरएसएस की छवि खराब करने की कोशिश की हैय उनका कहना है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना गलत है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. शिकायत में यह भी निवेदन किया गया है कि कन्हैया कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दर्ज शिकायत के आधार पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

नौकरी दो, पलायन रोको पदयात्रा मामले में कन्हैया समेत 41 कार्यकर्ता पर मामला दर्ज, नही ली थी अनुमति

नौकरी दो, पलायन रोको’ पदयात्रा मामले में कन्हैया कुमार समेत 41 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मजिस्ट्रेट के आवेदन पर श्रीकृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 26 दिन तक चलने वाली पदयात्रा के समापन के बाद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने जा रहे थे. लेकिन राजापुर पुल के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. बाद में कन्हैया कुमार और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया. हालांकि सभी आरोपितों को पीआर बॉन्ड पर थाने से ही जमानत दे दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed