Patna: वैशाली के टाउन थाना पुलिस ने मो शब्बीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. विवादित जमीन पर घर बनाये जाने से आक्रोशित आरोपी दो भाइयों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस घटना में संलिप्त एक भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी मो अब्दुल्ला अंसारी उर्फ बब्लू टाउन थाना क्षेत्र के नूनगोला
का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार 3 मई को टाउन थाना क्षेत्र के क्रांति चौंक एवं थाना चौंक के बीच अपराधियों ने मो० शब्बीर की गोली मारकर हत्या कर दी. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की घटना का मुख्य कारण मृतक का अपने पड़ोसी से चार वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद था. जिसमें मृतक मो० शब्बीर के द्वारा विवादित जमीन को उस्मान कुरैशी से खरीद कर घर बना लिया गया था. जो उनके पड़ोसी मो० अंसारी उर्फ डबलू एवं मो० अब्दुल्ला अंसारी उर्फ बब्लू एवं मृतक मो० शब्बीर के बीच लगातार तनाव बना रहता था. पूर्व में भी 2022 में दोनो पक्षो के बीच कोर्ट केस हुआ था. मो० शब्बीर के द्वारा उक्त विवादित जमीन पर घर बना लेने के आक्रोश में दोनो भाई मो० अंसारी एवं मो० अब्दुल्ला अंसारी के द्वारा लगभग 2 वर्षों से हत्या करने की योजना बनाई जा रही थी. 3 मई को मो० अंसारी एवं मो० अब्दुल्ला अंसारी ने शाम को नमाज पढ़कर आने के क्रम में मो शब्बीर की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले का अनुसंधान करते हुए 48 घँटे में उद्भेदन कर घटना में शामिल मो० अब्दुल्ला अंसारी उर्फ बब्लू को गिरफ्तार किया. आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. इस संदर्भ में टाउन थाना (कांड सं0-502/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed