Ranchi: राज्य के विभिन्न जिला ईकाई में साप्ताहिक परेड का आयोजन नही होने पर गंभीरता से लिया है. डीजीपी वे आदेश पर आईजी अभियान ने इसको लेकर जिलों के एसएसपी, एसपी और अन्य विंग के एसपी, समादेष्टा को पर भेजा है. जारी पत्र में बताया गया है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि विभिन्न जिला ईकाई में साप्ताहिक परेड का आयोजन नहीं किया जा रहा है. जिस कारण पुलिसकर्मियों में अनुशासन एवं शारीरिक दक्षता में कमी पाई जा रही है. पुलिसकर्मियों में अनुशासन एवं उनकी शारीरिक दक्षता को बनाये रखने के लिए सभी जिला,ईकाई, वाहिनी में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक परेड का आयोजन करना आवश्यक है. मुख्यालय ने निर्देश दिया दिया है कि अपने-अपने जिला, ईकाई, वाहिनी के मुख्य परेड मैदान में सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को परेड का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही एसएसपी, एसपी, समादेष्टा रोस्टर बनाकर दूर दराज के थाना, अनुमंडल के पुलिसकर्मियों को भी सूचीवार परेड में शामिल कराना सुनिश्चित करेंगे तथा परेड से संबंधित संचिका का संधारण करायेंगे. ताकि औचक निरीक्षण के समय वरीय पदाधिकारी के समक्ष सचिका उपस्थापित किया जा सके. इस दौरान वरीय पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार परेड निरीक्षण के लिए उपस्थित रहेगे.
