Ranchi: रांची में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई हथियार व गोली पंजाब के मोगा के रास्ते मंगवाया जाता है.  उक्त हथियार से राँची सहित देश के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर बड़े बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाकर रंगदारी की वसूली की जाती है. रांची में इनामुल हक उर्फ बबलु खान अपने गुर्गों के साथ मिलकर गैगस्टर सुजीत सिन्हा एवं प्रिंस खान के लिए लेवी वसूली करता हैं. वसूली गयी राशि को सुजीत सिन्हा के गुर्गों की मदद से प्रिंस खान तक पहुँचाया जाता है, जिसे प्रिंस खान यूएई के रास्ते पाकिस्तान भेजता है. जिसका उपयोग हथियार की खरीदारी एवं अन्य अवैध कार्य में पाकिस्तान में उसका गुर्गों करता है. रांची पुलिस के हत्थे चढ़े गैगस्टर के गुर्गे ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस गैगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में कांके थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास रहने वाले इनामुल हक उर्फ बबलु खान, चंदवे बस्ती का रहने वाला मो सेराज उर्फ मदन, गैगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा, पंडरा ओपी क्षेत्र के विद्यानगर के रहने वाले रवि आनंद उर्फ सिंघा और खुंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के घुनसूली बस्ती के रहने वाले मो० शाहिद उर्फ अफरीदी खान का नाम शामिल है. आरोपी के वाहन से तीन पिस्टल, सात मैगजीन, 13 गोली, एक टाटा सफारी कार और एक आईफोन समेत आधा दर्जन मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

कोयलांचल शांति सेना के नाम पर गैगस्टर का गुर्गा फोन पर मांगता है रंगदारी

घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी राकेश रंजन ने कोयलांचल शांति सेना के नाम पर प्रिंस खान एवं सुजीत सिन्हा के द्वारा राँची शहर के व्यवसायियों एवं कारोबारियों को फोन पर रंगदारी के लिए धमकी देने के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में लगातार निर्देश दिया जा रहा था. सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठन किया गया. गठित छापामारी टीम प्राप्त सूचना के आधार पर पार चुट्ट ओवर ब्रिज के नीचे एक काला रंग का सफारी कार (JH01FP8049 में बैठे चार अपराधी इनामुल हक उर्फ बबलु खान, रवि आनंद उर्फ सिंघा, मो० शाहिद उर्फ अफरीदी खान एवं मो० सेराज उर्फ मदन को पकड़ा गया. आरोपी व कार की तलाशी लेने पर  तीन लोडेड पिस्टल, 7 मैगजीन, 3. 13 गोली बरामद किया गया. इस संबंध में सदर थाना (बीआईटी मेसरा ओपी काण्ड संख्या 512/2025) दर्ज किया गया है. बता दे कि डोरंडा थाना क्षेत्र के सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई हवाई फायरिंग के लिए हथियार पकड़े गये अपराधियों ने ही दिया था. इनामुल हक उर्फ बबलु खान का आपराधिक इतिहास रहा है. रांची के आधा दर्जन थाना में 10 मामला दर्ज है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed