Patna: आईएएस अधिकारियों के पत्नियों के संघ (IASOWA) बिहार की कार्यकारी समिति की अध्यक्षा डॉ० रत्ना अमृत तथा IASOWA की सचिव जैस्मिन चौधरी, संयुक्त सचिव मंजरी सिंह ने अन्य सदस्यों के संग रविवार को भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान, कोईलवर, भोजपुर का सद्भावना भ्रमण किया. संस्थान  के निदेशक डॉ० जयेश रंजन ने संस्थान का एक संक्षिप्त विवरणी दिया. जयेश रंजन ने पुराने परिसर से वर्तमान सुविधाओं में हुए सुपरिवर्तन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थान में किये गये सुधारों पर प्रकाश डाला.

भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पत्नी संघ के सदस्यों ने संस्थान के विभन्नि वार्डों का दौरा किया. मरीजों के देख-भाल और एकजुटता की अभिव्यक्ति के रूप में उन्हें गर्म कंबल तथा बोर्ड गेम वितरित किये. उपर्युक्त प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सीय वातावरण, पुनर्वास गतिविधियों तथा रोगी सहायता प्रणालियों को समझा. इस मौके पर बोलते हुये IASOWA की अध्यक्षा डॉ० रत्ना अमृत ने बिहार में एक महत्त्वपूर्ण मेन्टल हेल्थ इंसच्यूट को काम करते हुये देख कर खुशी जताई एवं पूरे संस्थान में किये जाने वाले प्रबंधन एवं मरीजों के देख-भाल की स्थिति की तारीफ की. इन्होंने कहा कि यह दौरा उनके और एसोसिएशन के सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण दौरा है.

डॉ० रत्ना अमृत ने मेन्टल हेल्थ को लेकर समाज में मौजूद धारणा को तोड़ने और मरीजों के प्रति संवेदनशील होने पर जोड़ दिया ताकि मरीजों से हमदर्दी एवं मानवता के साथ जुड़ा जा सके. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरे ने सभी सदस्यों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त किया है जिससे समाज के लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. डॉ० रत्ना अमृत ने बताया कि मरीजों में कम्बल, ऊनी कपड़े एवं बोर्ड गेम का वितरण IASOWA की तरफ से मरीजों के प्रति प्रेम और स्नेह का एक छोटा सा भेंट है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पत्नी संघ के इस प्रयास ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े समस्याओं को कम करने एवं समाज में उनके प्रति सहानुभूति को बढ़ावा देने और समुदाय के भीतर करूणा, दया को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में कार्य किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed