Patna: कोचिंग सेन्टर में छात्र को डंडे से मारपीट करते शिक्षक का वीडियो वायरल मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सत्यापन में पता चला कि नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट स्थित बीग डाटा कोचिग सेन्टर का है. आरोपी शिक्षक निर्मल कुमार उर्फ ईआरएन कुमार के विरुद्ध एससी एसटी थाना (कांड सं0 37/25) में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 28 मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे कोचिंग के एक शिक्षक द्वारा एक छात्र को डंडे से बेरहमी से पिटाई की जा रही थी. जो धनेश्वर घाट में स्थित किसी कोचिंग सेन्टर का बताया जा रहा था. वायरल वीडियो की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस उसका सत्यापन किया तो पता चला कि वायरल वीडियो बीग डाटा कोचिग सेन्टर धनेश्वर घाट का है. जहां छात्र के साथ मारपीट की गयी थी. छात्र ने आरोप लगाया है कि कोचिंग में पीछे बैठे छात्र से बकझक हो गया था. जिस कारण आरोपी शिक्षक ने गाली गलौज करते हुये हाथ मे लिये लाठी से सभी बच्चो के सामने बुरी तरह मारपीट किया. जिससे ये बुरी तरह घायल हो गये. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी ली तलाश में सम्भावित ठिकाने पर छापामारी कर रही है.
