Patna: कमल छाप के झंडा जलाते विडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गया के शेरघाटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नवीन कुमार और धनंजय मासु उर्फ धनंजय कुमार शेरघाटी थाना क्षेत्र के घोड़जरा का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मिडिया पर दो व्यक्ति का कमल छाप के झंडा को जलाते हुए फोटो, वीडियो वायरल किया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर शेरघाटी थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पुछताछ के क्रम में बताया कि फोटो, वीडियो में दिख रहे कमल छाप के झंडा को जलाते हुए हम दोनों ही है. इस संबंध में शेरघाटी थाना (कांड संख्या-457/25) में मामला दर्ज किया गया है.
