Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 14 नवम्बर शुक्रवार सुबह 8 बजे से वोट की गिनती शुरु होगी. 4372 काउंटिग टेबल पर 5 करोड़ वोटो की गिनती के दौरान ही पता चलेगा किसकी सरकार बनेगी. हर काउंटिग टेबल पर एक काउंटिग सुपरवाईजर, एक काउंटिग अस्सिटेंट और एक माइक्रो आब्जर्बर की तैनाती की गई है. इसके अलावे उम्मीदवार की ओर से नियुक्त 18 हजार काउंटिंग एजेंट मतदान प्रकिया की निगरानी करेगें. बिहार विधानसभा के दो चरण में 243 सीटो पर चुनाव के बाद ज्यादातर सभी एग्जिट पोल में एनडीए को जीत मिलने का अनुमान लगाया है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 66.91% का रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ.
विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
वही मतदान प्रक्रिया के अंतिम चरण में मतगणना होनी है. संपूर्ण बिहार में 16 नवम्बर तक आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144) के अनुसार 5 एवं 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह का किसी भी जगह इकठ्ठा होना गैर कानूनी है. आदर्श आचार संहिता के तहत विजय उम्मीदवारों के द्वारा किसी प्रकार का विजयी जुलूस निकाला जाना भी प्रतिबंधित है. पुलिस ने अपील किया है कि जिस प्रकार अब तक निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में आपका सहयोग मिलता रहा है उसी प्रकार अंतिम चरण यानी मतगणना प्रक्रिया के दौरान भी प्रशासन को शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में यथोचित सहयोग प्रदान करेंगे. साथ यह भी अपील है कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जा रहे अफवाह तथा भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों पर ध्यान नहीं देंगे. जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसी खबरों को चिन्हित कर लगातार खंडन किया जा रहा है. सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैंI किसी भी प्रकार की सूचना की संपुष्टि के लिए सम्बंधित जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें.
