Patna: वैशाली के महुआ थानाध्यक्ष राजेश शरण को सस्पेंड कर दिया गया है. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष की शिकायत डीआईजी से की थी. डीएसपी प्रशासन को मामले की जांच कराई गई, जांच रिपोरी में आरोप सही पाये जाने पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक किसी विवाद को लेकर महुआ नगर परिषद के सभापति थाना पहुंचे. इसी क्रम में थानाध्यक्ष से विवाद हुआ था. छतवारा गाँव के समस्त ग्रामीणों ने तिरहुत रेंज के डीआईजी के समक्ष महुआ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश शरण के विरूद्ध कई आरोप लगाया गया. जिसकी जाँच डीआईजी ने डीएसपी प्रशासन से कराया. जिसमे इंस्पेक्टर राजेश शरण को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन हाजिर कर दिया गया.
