patna: बक्सर जिले के आद्यौगिक नगर थाना क्षेत्र में अवैध मिन्नी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए आधा दर्जन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. मिनी गन फैक्ट्री कारोबार में शामिल आरोपी के विरुद्ध हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर आपराधिक मामले पूर्व दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी में बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर निवासी संदीप यादव, बेलाउर निवासी अनुप पासवान, दयानंद यादव, मंझरिया निवासी दुर्गेश उपाध्याय, मुंगेर जिले के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के चन्दनबाग निवासी सुनील पोदार और चन्दनबाग निवासी राजेश कुमार का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 3 देशी पिस्टल, 18 गोली, 2 मैगजीन, 4 बाइक, 6 मोबाइल, 1 गुना काटने की मशीन, 5 फाईल (रेती), 2 पिलास, 1 छेनी, 1 हैडवाइस, 2लोहे का प्लेट, 1 आरी, 2 गोलाकार फ्लैट डिस्क, 2 पैकेट स्क्रू, वर्मा टुल्स एवं अन्य कई छोटी सामग्रीयों को बरामद किया गया है.
एक दिन पहले ही शुरू हुआ था मिनी गन फैक्ट्री
घटना की जानकारी देते हुए बक्सर एसपी ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर ग्राम स्थित दिनेश यादव के मकान में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम दलसागर स्थित दिनेश यादव के घर पर छापेमारी कर 3 देशी पिस्टल, 18 गोली, मशीने, हेण्डग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया गया. वही आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हथियार संबंधी पूछताछ करने पर बताया गया कि 1 अगस्त से हथियार निर्माण संबंधी कार्य शुरू किया गया था. इस संबंध में औधोगिक थाना में मामला दर्ज किया गया है. वही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
