Patna: जनप्रतिनिधि व हिरासती की पिटाई मामले में थानेदार समेत दो निलंबित किशनगंज एसपी ने निलंबित कर दिया है. बहादुरगंज थाना के थानेदार निशाकांत कुमार तथा एसआइ अमित कुमार पर कार्रवाई की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना पर 28, 29, 30 जून को ट्रैफिक फाईन से उत्पन्न विवाद, सरकारी कर्मी, जन-प्रतिनिधि के बीच विवाद इत्यादि से संबंधित घटित घटना हुई. मामले से संबंधित वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय जॉच टीम का गठन किया गया. समर्पित जाँच प्रतिवेदन में बताया गया कि थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार विवाद को सुलझाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. बहादुरगंज थाना में पदस्थापित अधीनस्थों द्वारा थाना पर आये जन-प्रतिनिधि तथा पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. तत्कालीन थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार थानाध्यक्ष होने के नाते अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण न होने के कारण उक्त घटना घटी तथा पुलिस की छवि धूमिल हुई. यह भी उल्लेख किया गया है कि तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार विवाद को सुलझाने का कोई प्रयास नहीं किया.अमित कुमार का कार्य एवं व्यवहार पुलिस सेवक के अनुरूप नहीं था.-अमित कुमार के विरूद्ध थाना पर आये जन-प्रतिनिधि तथा पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जो प्रथम दृष्ट्या इनके कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही का परिचायक है तथा पुलिस की छवि को धूमिल करता है.
जॉच रिपोर्ट पर निशाकांत कुमार तथा अमित कुमार को निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में इन दोनों का मुख्यालय पुलिस केन्द्र होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *