Patna: सोशल मिडिया पर ऑनलाईन लोन एवं आधार कार्ड का केवाईसी करने का विज्ञापन डाल ठगी करने वाले साईबर अपराधी आईओयू की साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी में गया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुनियादगंज के रहने वाले नीतीश कुमार, शेखपुर जिले के कोसम्बा थाना क्षेत्र के लोदीपुर के रहने वाले लालु कुमार और दो विधि-विरूद्ध बालक शामिल है. पुलिस मौके पर से 13 मोबाईल, 9 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप और 11100 रुपये नगद बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीघा थाना क्षेत्र के सैदपुर कोठिया विकाश नगर, रोड नं0-08 (ए०) के पास एक मकान में साइबर ठगी का कार्य कुछ लोग कर रहे है. सूचना पर डीएसपी-सह-साईबर थानाध्यक्ष पटना ने एक टीम का गठन किया. गठित टीम चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. आरोपी सोशल मिडिया पर ऑनलाईन लोन एवं आधार कार्ड का केवाईसी करने का विज्ञापन डालता था. जिसमें इनलोगों का ही नम्बर रहता था. जिस नम्बर पर आम जनता फोन कर लोन देने एवं आधार नम्बर का केवाईसी अपडेट करने की इच्छा जताते थे. तो आरोपी उनके नम्बर पर एक लिंक गुगल कोम के माध्यम से भेजता था. जिसमें आधार केडिट प्राइवेट लिमिडेट का पेज ऑपन होता था. जिसमें सारी विवरणी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन टीडीएस एवं अन्य के नाम पर पैसे की ठगी करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed