Ranchi: कुख्यात शूटर को पुलिस एटीएस के इनपुट पर गिरफ्तार किया है. इनमे पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोट के रहने वाले हरि तिवारी और मूल रूप से चतरा के सिमरिया का रहने वाला आशीष साहू का नाम शामिल है. दोनो को रांची से पलामू व रामगढ़ पुलिस एटीएस के इनपुट ओर गिरफ्तार किया है. दोनो के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. हरि तिवारी को पलामू पुलिस व आशीष साहू को रामगढ़ पुलिस साथ ले गई.

सुजीत सिन्हा अमन साव से हरि तिवारी का रहा है संबंध

हरि तिवारी पर पलामू के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. लातेहार, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ में भी कई मामले में आरोपी है. हरि तिवारी पलामू में हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामलों में आरोपी रहा है. हरि तिवारी सुजीत सिन्हा अमन साहू गिरोह का मुख्य शूटर माना जाता है. सितंबर 2021 में कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर एटीएस को छापेमारी में लाखों रुपये की संपत्ति का ब्यौरा मिला है. एटीएस की टीम हरि तिवारी के घर से कई जमीन के कागजात और बैंक खातों से जुड़े कागजात को जब्त किया गया था.

जेल से निकलने के बाद पासपोर्ट को सोशल मीडिया पर किया था प्रसारित

मूल रूप से चतरा के सिमरिया का रहने वाला आशीष साहू रुद्र नाम से पासपोर्ट को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करके चर्चा में आया था. सिमडेगा जेल से 23 जनवरी 2025 को जमानत पर बाहर निकलने के बाद अचानक गायब हो गया था. इसका खुलासा तब हुआ था, जब रामगढ़ व गढ़वा पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर सिमडेगा जेल पहुंची थी. आशीष अमन साहू का मुख्य शूटर माना जाता है. आशीष के विरुद्ध रामगढ़, लातेहार, चतरा और हजारीबाग में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है. आशीष पूर्व में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के लिए काम कर चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed