Ranchi: लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में ईट भट्टा में घुसकर फायरिंग व लूटपाट करने वाले एसजेजेएम उग्रवादी संगठन के दो आरोपी को स्थानीय लोगो के सहयोग से पुलिस गिरफ्तार किया है. वही भागने के दौरान लोगो पर फायरिंग करने वाले संगठन के सुप्रीमो चंदवा थाना क्षेत्र के सोस निवासी किशोर नायक उर्फ ​​अभय नायक की आक्रोशित लोगों की पिटाई से इलाज के दौरान मौत हो गई. गिरफ्तार उग्रवादी में मनिका थाना क्षेत्र के लाली निवासी परस सिंह और बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार निवासी अरबिन्द भुईया उर्फ अरबिन्द पाण्डेय का नाम शामिल है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्तौल,2 मैग्जीन, 9 गोली, 1 फायर किया गोली, 3 मोबाइल और बाइक पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि एसजेजेएम संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक अपने 8 साथियों के साथ सेरक एवं किताडीह में कार्यरत ईट भट्टा में घुसकर उसके मालिक को लेवी वास्ते धमकी दे रहे है. तथा उसपर गोली भी चलाई है. ये लोग वहाँ लूट-पाट भी कर रहे है. सूचना पर लातेहार एसडीपीओ एवं चंदवा पुलिस निरीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो अपराधी को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. जबकि एसजेजेएम संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक भागने के क्रम में ग्रामीणों के उपर गोली चलायी. जिससे ग्रामीण काफी उत्तेजित हुए और अपना बचाव करते हुए मारपीट किये. मारपीट में जख्मी किशोर नायक को चंदवा अस्पताल में लाया गया. जहां ईलाज के क्रम में मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed