Ranchi: राहुल सिंह गिरोह का दो अपराधी को लातेहार के चंदवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इलाके में घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे अपराधी को वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी में शामिल एक अपराधी 2 मई को बारात समारोह में शामिल एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपी में लातेहार थाना क्षेत्र के जोभिया निवासी अमृत उराँव और चंदवा थाना क्षेत्र ब्राह्मणी निवासी मासुक अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर बाइक (JH19D 4456), लेवी के 52 हजार रुपये, पर्चा, एक देशी पिस्टल और आठ गोली पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली कि ब्रह्मणी के पास कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के तीन अपराधी मौजूद हैं. जो स्थानीय ठेकेदारो व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने का काम करता हैं. बाइक से चन्दवा की तरफ जाकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर वाहन चेकिंग में दोनो को पकड़ा गया. आरोपी में शामिल अमृत उरांव 2 मई को ग्राम सोंस में बारात समारोह में गोली मारकर उपेन्द्र उराँव की हत्या कर दिया था. इस संबंध में चन्दवा थाना (कांड सं० – 95/2025) मामला दर्ज है.
