Ranchi: वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे दो अपराधी हथियार के साथ रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जकड़े गए आरोपी दो सप्ताह पूर्व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी में राजेश गंझू और फुलेन्द्र गंझू का नाम शामिल है. दोनो आरोपी हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, तीन गोली, एक देशी कट्टा एवं एक गोली पुलिस ने बरामद किया है. राजेश गंझू पूर्व में टीपीसी का सदस्य था और जेल भी गया था. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए रामगढ़ एसपी ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि माण्डू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा के जंगल में दो संदिग्ध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घुम रहे है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम योजनाबद्ध तरीके से माण्डू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा के जंगल में अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी किया. इस दौरान दोनो पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. पुलिस को पूछताछ में बताया कि अन्य लड़को के साथ जुड़कर केरेडारी क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना थी. 25 जून को सिकरी ओपी में बीजीआर कम्पनी में झूठन ले जा रहे टेम्पू में बैठे सवारी पर फायरिंग कर फरार हो गया.
