Ranchi: जमशेदपुर में खरकई नदी रेलवे ब्रीज के पास घटना को अंजाम देने के फिराक में हथियार के साथ घुम रहे दो अपराधी को जुगसलाई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुड बागबेड़ाए निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिवघाट रोड के रहने वाले गणेश रजक उर्फ चुजा का नाम शामिल है. पुलिस आरोपी के पास से 7.65 एमएम का दो ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन गोली और एक एपल का मोबाईल बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि खरकई नदी रेलवे ब्रीज के पास दो लड़का एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है जो अवैध हथियार के साथ घुम रहे हैं. सुचना एक छापामारी टीम का गठन किया गया. थाना प्रभारी जुगसलाई के नेतृत्व में छापामारी दल खरकई नदी रेलवे ब्रीज के पास से दोनो आरोपी को दो हथियार एवं तीन गोली के साथ जप्त करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. इस आलोक में जुगसलाई थाना (कांड सं०-97/25) में मामला दर्ज किया गया है.
