Ranchi: दुमका स्थित बेटे के ससुराल में टहल रही महिला का चैन झपटने वाला कोढ़ा गैंग का दो अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी में अनिष कुमार और संजु कुमार का नाम शामिल है. दोनो आरोपी बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज स्थित नया टोला का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चोरी का बाइक (JH05BB-3463), मोबाइल, एक आधार कार्ड, खुजली करने वाला पाउडर, एक मास्टर KEY, पिठु बैग और 8000 रूपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए दुमका एसपी ने बताया कि 14 फरवरी को बिहार के भागलपुर निवासी कल्याणी दत्ता दुमका के टाउन थाना क्षेत्र के रसिकपुर बेसिक स्कूल के नजदीक वर्तमान में रह रही पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार में टाउन थाना में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पीड़िता अपने बेटे के ससुराल में गुप्ता मेडिकल के सामने वाली गली में टहल रही थी कि इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी इनके समीप आये एवं पीछे बैठा अपराधी गले से चैन झपटामार कर टीन बाजार की ओर भाग गये. पीड़िता ने बाइक का नम्बर (JH05BB-3463) देखा लिया. मामले को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दोनो को गिरफ्तार किया. हालांकि मौके पर से अन्य अपराधी फरार हो गए हैं जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है, पांच बार जेल जा चुके हैं.
