Ranchi: डालटेनगंज में घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे कोढ़ा गैंग के दो अपराधी को गुमला के सिसई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा एवं पलामू में एक दर्जन मामले में संलिप्त रही है. गिरफ्तार आरोपी में रितु पासवान उर्फ पितु कुमार और सोनु कुमार यादव का नाम शामिल है. दोनो आरोपी बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुराबगंज गांव का रहने वाला है. पित्तु पासवान के पास से हैंड बैग जिसमे कपड़ा, चटाई, पासबुक, मोबाइल, फर्जी नम्बर प्लेट लगा बाइक, 10000 रूपया नगद, सोनू कुमार यादव के पास से एसबीआई का पासबुक, मीना कुमारी नाम से पीएनबी का पासबुक, मोबाइल, कपड़ा, 11500 रूपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 24 मार्च को सिसई बाजार स्थित बैंक से एक महिला 100000 रूपया निकाल कर स्कूटी के डिक्की में रखा गया. जिसे अज्ञात अपराधियों ने डिक्की तोड़कर निकाल लिया. इस संदर्भ में सिसई थाना (काण्ड सं0-37/2025) मामला दर्ज है. इसी दिन बैंक से पैसा निकालने वाली एक महिला का 100000 रूपया सब्जी खरीदने के क्रम में एवं एक बुजुर्ग का 70000 रूपया थैला सहित चोरी कर लिया गया. मामले को लेकर सिसई थाना (काण्ड सं०-46/2025) में मामला दर्ज किया गया. इस प्रकार की घटना होने की सूचना लगातार गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू जिला के विभिन्न थाना से मिल रही थी. गुमला एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उद्भेदन के लिए तकनीकी शाखा एवं सिसई पुलिस का एक टीम बनाया. पुलिस की टीम तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंक से पैसे निकालने वालों को टारगेट कर पैसा छीन लेने वाले इण्टरस्टेट कोढा गैंग के दो अपराधियों को घटना को अंजाम देने के लिए रेकी करने पलामू के डालटेनगंज पहुंचे दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पुछ ताछ के क्रम में गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा एवं पलामू के करीब 12 घटनाओं में अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार किया है.
