Ranchi: वाहन चोर गिरोह के दो अपराधी को एंटी क्राईम चेकिंग के दौरान चतरा के पत्थलगड्डा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीपेटो निवासी विकास कुमार और पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रंजीत जयसवाल का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर दो बलोरो (JH18E-6995 एवं JH01BH-2082) तीन मोबाईल और गाड़ी का लॉक खोलने और स्टार्ट करने में प्रयुक्त एक लोहे का “L” Shape में बना हुआ ढ़ाँचा पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए चतरा एसपी ने बताया कि 11 दिसंबर की रात पत्थलगड्डा थाना से एक सफेद रंग का बलोरो गाड़ी (JH18E-6995) को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. इस संदर्भ में पत्थलगड्डा थाना (कांड संख्या-60/25) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में पत्थलगड्डा थाना के द्वारा रात्री गश्ती के क्रम में एन्टी क्राईम चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान ग्राम-जगरनाथी के पास से आरोपी रंजीत जयसवाल को चोरी के बलोरो (JH18E-6995) के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया. रंजीत जयसवाल के निशानदेही पर उसके सहयोगी विकास कुमार चोरी के एक अन्य बोलेरो वाहन (JH01BH-2082) को बरामद किया गया. अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. विकास कुमार और रंजीत जयसवाल का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध पलामू और चतरा के विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है.
