Ranchi: चोरी के बुलेट से दुमका में घूम रहे चोर गिरोह के दो अपराधी को जामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ाये आरोपी के निशानदेही पर डेढ़ दर्जन चोरी के वाहन पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीर कुमार पाल उर्फ प्रबीण और आजाद अंसारी के रूप में कई गई है. दोनो आरोपी पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी किए गए डेढ़ दर्जन बाइक पुलिस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार काफी दिनो से दुमका के विभिन्न थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना हो रही थी. इस चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारी को बाइक चोर गिरोह पर कड़ी निगराणी रखते हुए जगह बदल बदल कर वाहन जॉच कर कांड उदभेदन कर कार्रवाई करने का निर्देष दिया था. इसी क्रम में बीते रविवार को गुप्त सूचना मिला कि थाना क्षेत्र में चोरी के बुलेट से चोरो का गिरोह घूम रहा है. सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल मुण्डमाला के आगे मयूराक्षी नदी पर बने पुल के पास पहुँचे कि सामने से आ रही बिना नं के बुलेट को रोकना चाहा तो पुलिस गाडी को देख कर बुलेट चालक बुलेट को और तेजी से चलाते हुए जरमुण्डी की ओर भागने लगा. छापामारी दल पीछा कर शीलान्दा गांव के पास ओभरटेक कर बुलेट सवार को रोका. तो दोनो बुलेट छोड कर भागने लगा. भाग रहे आरोपी प्रवीर कुमार पाल उर्फ प्रबीण और आजाद अंसारी को पुलिस पकड़ लिया. गहन पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया माह जुलाई 2023 में लकडापहाडी महारो गांव के पास से पकडाये बुलेट को चोरी की थी. नवम्बर 2023 में टोंगरा थाना क्षेत्र से हिरो पैशन प्रो, अक्टुबर 2023 में हॉसडीहा रेलवे स्टेशन से अपाची, माह जुलाई 2023 में सदर अस्पताल दुमका के पास से HF Deluxe, जनवरी 2023 में जरमुण्डी क्षेत्र से स्पलेन्डर प्लस, मार्च 2023 में जरमुण्डी क्षेत्र से अपाची, फरवरी 2023 में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पल्सर, मार्च 2023 में रामगढ़ थाना क्षेत्र से HF Deluxe, अक्टुबर 2021 में शिकारीपाडा क्षेत्र से ग्लेमर एवं दुमका जिला के अन्य कई जगहों से बाइक चोरी करने की बात को स्वीकार किया. एवं चोरी की बाइक रखने व उपयोग करने तथा बेचने की बात भी स्वीकार की. दोनो के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 18 बाइक बरामद किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी जामा के स्वटंकित बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध जामा थाना (कांड सं० 82/2024) मामला दर्ज किया गया है. वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
