Patna: एमपी के जबलपुर स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 14.873 किग्रा सोने के आभूषण एवं 5 लाख से अधिक रुपये की लूट में शामिल दो अपराधी को गयाजी से गिरफ्तार किया गया है. वही 3 करोड़ के ज्वेलरी पुलिस ने बरामद किया है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम गयाजी जिला पुलिस के सहयोग से इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में हुए लूट में संलिप्त इंटरस्टेट अपराधी राजेश दास उर्फ आकाश दास को डोभी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर एक अन्य अपराधी इंद्रजीत दास उर्फ सागर को गुरूआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. दोनों के निशानदेही पर एमपी के जबलपुर स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा से लूटे हुए सोने के आभूषण में से 3.112 किग्रा को बरामद किया गया. जिसकी बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ से अधिक की आंकी गई है.
हथियारबंद अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला के खितौला थाना क्षेत्र में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने
लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधी 14.873 किलोग्राम सोने के आभूषण एवं नगद पाँच लाख से अधिक की राशि की लूट कर ली थी. दोनो गिरफ्तार अपराधी भी लूट में शामिल था. राजेश दास उर्फ आकाश दास के विरूद्ध छत्तीसगढ़, उड़िसा एवं बिहार राज्य के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित 14 मामले दर्ज है.
