Ranchi: राजमहल परियोजना ईसीएल के ललमटिया स्थित ओसीपी में खनन कार्य कर रहे मजदूरों पर फायरिंग में शामिल दो अपराधी को गोड्डा के ललमटिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी 14 मई को जेल से निकला था. थाना प्रभारी पर फायरिंग के आरोप में जेल गया था. गिरफ्तार आरोपी में ललमटिया थाना क्षेत्र के हर्रखा निवासी पटवारी सोरेन और अजीत हेम्ब्रम का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 2 देशी कट्टा, .303 का एक गोली और एक मिस्फायर गोली पुलिस ने बरामद किया है.
रविवार को घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि 27 मई की रात में राजमहल परियोजना (ईसीएल) ललमटिया क्षेत्र स्थित ओसीपी के पहाडपुर गाँव में हो रहे खनन कार्य में बाधा डालने एवं मजदुरों पर हमला करने के उद्देश्य से कुछ अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में एक ईसीएल कर्मी घायल हुआ था. जिस संबंध में ललमटिया थाना (कांड संख्या 44/2025) मामला दर्ज किया गया था. घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया. गठित एसआईटी टीम मानवीय आसूचना एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर पटवारी सोरेन एवं अजीत हेम्ब्रम को पकड़ा गया. दोनों आरोपी ने स्वीकारोक्ति में घटना में संलिप्ता किया है. साथ ही अन्य आरोपी की जानकारी पुलिस की दी है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया है. दोनों के विरुद्ध ललमटिया थाना में पूर्व से मामला दर्ज है. जिसमे जेल जा चुका है.
