Ranchi: 16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ बाइक सवार दो सगा भाई को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में राकेश कुमार उर्फ नेपाली और भाई राहुल कुमार का नाम शामिल है. आरोपी शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि बाइक (JH03Y-5210) सवार दो युवक शाहपुर पुल होते हुए डालटनगंज शहर की ओर आ रहे हैं, जो अपने पास मादक पदार्थ रखे हुए हैं और उसकी खरीद-बिक्री करने वाले हैं. सूचना पर छापामारी के लिये गठित पुलिस दल ने सद्दीक चौक के पास निगरानी शुरू की. इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक से आते हुए दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसे दबोच लिया गया. दोनों आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. तथा इनके पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहे हैं.
