Ranchi: खूंटी के हेठगोवा में हॉकी मैदान के नजदीक डोडा पिसाई करते कई कांडों में फरार चल रहे दो सगा भाई को मुरहू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा निवासी विपिन मुण्डा और उसका भाई रवि मुण्डा का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 483.6 किग्रा डोडा, डोडा पिसाई करने का मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 22000 रुपये नकद और मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस के अनुसार खूँटी पुलिस लगातार अवैध अफीम की खेती एवं अफीम एवं डोडा के व्यापार के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बीते मंगलवार की रात में मुरहू थाना क्षेत्र के ग्राम हेठगोवा में हॉकी मैदान के पास जंगल झाड़ी में अवैध डोडा होने की सूचना पर छापामारी की गई. छापेमारी के क्रम में डोडा की पिसाई करते हुए विपिन मुण्डा एवं रवि मुण्डा को गिरफ्तार किया गया. तथा आरोपी के द्वारा छिपाकर रखे गये 33 बोरा में 448.752 किग्रा डोडा, 34.254 किग्रा पिसा हुआ डोडा, डोडा पिसने वाला मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं नगद 22000 रूपया को बरामद किया गया. बरामद डोडा का एनसीबी द्वारा अनुमोदित दर के आधार पर 72,45090 रुपया है. बता दे कि दोनो भाई कई कांडों में पहले भी फरार चल रहा था. आरोपी के विरूद्ध पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी की सम्पत्ति जप्ती की भी कार्रवाई की जा रही है. विपिन मुण्डा मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के पांच मामले दर्ज है. जबकि रवि मुण्डा के विरुद्ध मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *