Ranchi: जामताड़ा के रूपडीह स्थित घर मे पुलिस वर्दी में डकैती की घटना में शामिल दो आरोपी को नारायणपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह के रहने वाले समद अंसारी और नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी के रहने वाले शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भलुआ का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार 12 जनवरी को नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुपडीह में भरत मंडल के घर पर पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. भरत मंडल के आवेदन पर नारायणपुर थाना (कांड संख्या 03/2025) मामला दर्ज किया गया. इसके बाद अनुसंधान प्रारंभ किया गया. चूंकि सीमावर्ती थानों में भी इस प्रकार की घटना घटित हुई है. मामले के उद्भेदन के लिए जामताड़ा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा के नेतृत्व में सीमावर्ती थाना मारगोमुण्डा के सहयोग से समद अंसारी को पकड़ा गया. वही दूसरे आरोपी शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भलुआ को भी नारायणपुर थाना पुलिस गिरफ्तार किया. दोनो की काण्ड में संलिप्तता पाई गई. आरोपी अपने सहयोगी के साथ पुलिस की वर्दी में गाड़ी बदल बदल कर हथियार के बल पर जामताड़ा, गिरिडीह एवं देवघर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे. समद अंसारी कर्माटांड़ थाना (कांड संख्या 09/2024) का वांछित आरोपी है. जबकि शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भलुआ नारायणपुर थाना (कांड संख्या 79/2024) का वारंटी है. दोनों आरोपी ने अपने सहकर्मियों के नाम की भी संलिप्तता पुलिस को बताई है जिनकी गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयोग किये गये हथियार एवं सामानों की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है.
