Ranchi: दो लाख के फिरौती के लिये अपहरण की वारदात को अंजाम देने में शामिल दो आरोपी को गोड्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही अपहृत को भी सकुशल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी में सुदर्शन मण्डल और देवानंद राज का नाम शामिल है. दोनो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिपुर चकवा का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर बिना नम्बर का अपाचे, तीन मोबाईल, TVS STAR CITY (BR10AM-4154) और स्पेलेण्डर प्लस (JH17AB-9238) पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त की रात करीब 10 बजे ग्राम ककना बिसाहा मुख्य मार्ग से दो लाख रुपये के फिरौती के लिए एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना मिली. इस संबंध में गोड्डा मुफ्फसिल थाना (काण्ड संख्या-138/2025) में मामला दर्ज किया गया. गोड्‌डा एसपी के निर्देश पर सदर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी को सूचना मिली कि हंसडीहा-महगामा मुख्य मार्ग ग्राम बढ़ौना एवं सिमड्‌डा के समीप कुछ संदिग्ध है. सूचना पर हंसडीहा-महगामा मुख्य मार्ग ग्राम- बढ़ौना एवं सिमड्डा के समीप पहुँचकर सर्च एवं खोजबीन किया गया तो ग्राम बढ़ौना कृषि विज्ञान केन्द्र व आम बगीचा के समीप नेशनल हाईवे के नीचे कुछ बाईक संदिग्ध अवस्था में टूटे-फूटे कमरा के पास पाया. पुलिस जब टॉर्च की रोशनी आगे बढ़ी तो 7-8 की संख्या में लड़के भागने लगे. इसी दौरान पुलिस टीम खदेड़कर दोनो आरोपी को दबोच लिया. तथा अपहृत को भी हाथ बंधे हालत में सकुशल बरामद किया गया. अपहृत ने पुलिस को बताया कि पकड़े गये आरोपी के साथ अन्य 6-7 आरोपी ने दो लाख रुपया की फिरौती के लिये अपहरण किया था. दोनों आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि हम दोनों के अलावे अन्य 6-7 लड़कों के द्वारा फिरौती के लिये उक्त लड़का का अपहरण किया. सुदर्शन मण्डल का अपराधिक इतिहास रहा है. विभिन्न थाना में 5 मामले दर्ज है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *