Ranchi: चतरा के जपुआ मैदान के पास 12 लाख के अफीम खरीद-बिक्री करते दो आरोपी को गिद्धौर थाना पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में भोला भुईयां और संदीप कुमार भुईयां का नाम शामिल है. दोनो आरोपी गिद्दौर थाना क्षेत्र के पाण्डेयबांगी का रहने वाला है. आरोपी के पास से करीब 12 लाख के 2.52 किग्रा अफीम, बाईक (JH-13H-8463) और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चतरा एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के ग्राम-जपुआ मैदान, के पास अवैध अफीम का खरीद-बिक्री किया जा रहा है. सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित की गयी. गठित टीम छापामारी कर जपूआ मैदान के पास से दोनो को गिरफ्तार किया. भोला भुईयां के पास से 2.52 किग्रा अफीम बरामद किया गया. इस संदर्भ में तीन आरोपी के विरूद्ध गिद्धौर थाना (कांड संख्या-66/2025) में मामला दर्ज किया गया है.
