Patna: गयाजी के बगड़ीहा रेलवे गुमटी के पास से पोस्टर लगे पिकअप से 17 कार्टून शराब बरामदगी मामले में पुलिस दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में साकेत कुमार और राहुल दास का नाम शामिल है. दोनो आमस थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गया पुलिस बीते मंगलवार को गुप्त सूचना पर गुरारू थाना क्षेत्र के बगड़ीहा रेलवे गुमटी के पास एक शराब लोड पिकअप को पकड़ा था. टिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन दोनो आरोपी को घर से गिरफ्तार किया. आरोपी से पिकअप में लगे दीपा मांझी के बैनर के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो बताया कि पुलिस से बचने के लिए बैनर लगाया था. पकड़ाए शराब एवं पिकअप में लगे बैनर से दीपा मांझी का कोई संबंध नही है. इस संबंध में गुरारू थाना (कांड सं0 257/25) में मामला दर्ज किया गया है. साकेत कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध आमस और टिकारी थाना में मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed