Ranchi: शादी में शामिल होने आयी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला दो आरोपी को सिमडेगा के बानो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में विराट डांग और अभिजीत डांग का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार 13 फरवरी को बानो थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आयी नाबालिक लड़की के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया था. घटना के आलोक में बोनो थाना (काण्ड सं0- 09/25) में बीएनएस एवं पोक्सो अधिनियम के तहत् नामजद मामला दर्ज किया गया. वही पुलिस कार्रवाई करते हुए. दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया.
