Ranchi:आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को खूंटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में सिलादोन के रहने वाले रोहित प्रधान उर्फ मादी और प्रभु सहाय रन्तय का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार खूँटी थाना क्षेत्र के सिलादोन गांव स्थित बगीचा टोली के खेत के पगडंडी के गड्ढ़ में 3 मार्च को ग्राम-दबगना निवासी भीमसेन्ट नाग को धारदार हथियार से हत्या किया हुआ शव पाया गया था. मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध खूँटी थाना (काण्ड सं0-22/25) मामला दर्ज किया गया. घटना के उद्धभेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया. गठित टीम दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में आपसी विवाद में कुन्हाड़ी से हत्या करने की बात स्वीकार किया है.
