Ranchi: चतरा के जपुआ मैदान के पास अफीम खरीद-बिक्री करते दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज टोला सुरहा बागी निवासी रोहित कुमार और गिद्धौर थाना क्षेत्र के रवि कुशवाहा का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 220 ग्राम अफीम, दो बाईक (JH02BE7275 एवं JH02M6377) और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के ग्राम-जपुआ मैदान के पास अवैध अफीम का खरीद-बिक्री किया जा रहा है. सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया. गठित टीम मौके पर पहुंचकर दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में दोनों के विरूद्ध गिद्धौर थाना (कांड संख्या-80/2025) में मामला दर्ज किया गया.
