Ranchi: गोड्डा के तालझारी स्थित स्कूल का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में देवडॉड़ थाना क्षेत्र के तालझारी निवासी इशाक अंसारी और रफीक अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 3 बैटरी, 1 होम थियेटर और 2 साउण्ड बॉक्स पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि जहीरूद्दीन अंसारी के आवेदन के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालझारी में स्कूल का ताला तोड़कर तीन बैटरी, होम थियेटर एवं दो छोटा साउण्ड बॉक्स चोरी करने के आरोप में देवडाँड़ थाना (कांड संख्या-37/25) में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. छापामारी के क्रम में इशाक अंसारी और रफीक अंसारी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया. रफीक अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध मुफस्सिल और पोडैयाहाट थाना में दर्ज मामले में चार्जशीटेड है.
