Patna: गर्भवती महिला और उसके तीन बच्चों की नृशंष हत्या के बाद 6 वर्षों से फरार चल रहे दो आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. अररिया जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र के माधोपड़ा निवासी वांछित अपराधी मो० नौशाद एवं आलम को औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अररिया जिला के बैरगाछी थाना (कांड सं0-381/19) में दर्ज मामले में मो० नौशाद और आलम को एसटीएफ ने छापामारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी मो० नौशाद के विरूद्ध अररिया जिला के बैरगाछी थाना में हत्या सहित 5 मामले पूर्व से दर्ज है. जबकि आलम के विरूद्ध अररिया जिला के बैरगाछी थाना में हत्या एवं रंगदारी सहित 4 मामले पूर्व से दर्ज है.
एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या
बता दे कि वर्ष 2019 में एक ही परिवार की गर्भवती महिला और उसके तीन बच्चों की नृशंष हत्या कर दी गई थी. माधोपाड़ा गांव में रात को हमलावरों ने उनकी 30 वर्षीय गर्भवती तबस्सुम, बेटे समीर, बेटी आलिया और बेटे शब्बीर की गला रेत कर हत्या कर दिया गया था.
