Ranchi: रांची उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय में हर सोमवार आयोजित होने वाले जनता दरबार के बेहतर संचालन एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों के साथ प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले के आम लोगों की शिकायतों का समाधान त्वरित गति से किया जाए, ताकि उन्हें बेवजह कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक का विशेष फोकस भूमि संबंधित विवादों एवं अन्य समस्याओं पर रहा. उपायुक्त ने भूमि मामलों को लेकर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने एवं मानक स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राँची जिले में भूमि संबंधी मामले लंबित नहीं रहने चाहिए. सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि भूमि विवादों, दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, सीएनटी/एसपीटी एक्ट से जुड़े मामलों एवं अन्य भूमि संबंधी शिकायतों का निष्पादन पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए.
जन कल्याणकारी योजनाओं एवं शिकायत निवारण में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों से क्रमवार समीक्षा करते हुए जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की स्थिति, उनके निस्तारण की प्रगति एवं भूमि मामलों में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन कल्याणकारी योजनाओं एवं शिकायत निवारण में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए.
इस बैठक में अपर समाहर्ता, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू बंदोबस्त पदाधिकारी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी मजिस्ट्रेट एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे
जिला प्रशासन आम जनता की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध
जिला प्रशासन का यह प्रयास आम जनता को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक मजबूत कदम है. उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जनता दरबार का अधिकतम उपयोग करें तथा अपनी शिकायतें निर्भीक होकर रखें. प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.
