Ranchi: बाइक खरीदने के लिए घर मे रखे मां का जेवर चुराकर सहयोगी के मदद से बेचने वाले पांच आरोपी को रांची के लोवर बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के पुत्र अरसलान अंसारी, मो कैफ अहमद, हसनैन कनौजिया, मो ओवैस आलम और लोवर बाजार थाना क्षेत्र के मो अरमान का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर अलग-अलग आरोपी के पास से आभुषण बेचकर प्राप्त14000 रुपये और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार रविवार को लोअर बाजार थाना (कांड सं0-33/2025) में चोरी का मामला दर्ज किया गया. नामजद आरोपी में शामिल मो अरमान ने अपने स्वंय के घर में रखे अपनी माँ की स्वर्ण आभुषण को माँ की अनुपस्थिति में चोरी कर बाइक खरीदने के उद्देश्य से अन्य आरोपी की सहायता में बेच दिया. बेचने के बाद कुछ रुपये खर्च कर दिया. मामले कीअनुसंधान, फुटेज अवलोकन तथा गुप्त सुचना के आधार पर चोरी गई आभुषण से मिले रुपये को जप्त करते हुए संलिप्त पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
