Patna: पूर्णियाँ के हसदा रोड में घरों की रेकी करते दम्पत्ति समेत तीन चोर को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर 1.28 लाख नगदी समेत भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी में सदर थाना क्षेत्र के महराजगंज वार्ड नम्बर-3 के रहने वाले नवीन कुमार, सरदारटोला वार्ड नं0 38 के रहने वाले प्रेम कुमार और उसकी पत्नी महिला शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक बाइक, 13 मोबाइल, 1,28,848 रूपया नगद, भारी मात्रा में ज्वेलरी और भारतीय गैर न्यायिक मूल स्टाम्प पेपर समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कई चोरी एवं गृहभेदन की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने वाले नवीन कुमार अभी हसदा रोड में घरों की रेकी कर रहा है. सूचना पर गठित छापेमारी दल जब हासदा रोड आम बगीचा के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर आरोपी नवीन कुमार भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पूछ-ताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था. नवीन कुमार की निशानदेही पर जब उसके दून पब्लिक स्कूल के पास स्थित घर एवं उसके सहयोगी के सरदारटोला गुलाबबाग स्थित घर की तलाशी ली गई. तो तलाशी के क्रम में वहाँ से चोरी के सोने एवं चाँदी के जेवर, सिक्के, नकद रूपये, मोबाईल एवं बाइक बरामद किया गया. बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए नवीन कुमार, उसके सहयोगी प्रेम कुमार, उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed