Ranchi: चाइबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल हो गया. जिसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. जहां घायल जवानों का इलाज चल रहा है. वही डीजीपी अनुराग गुप्ता घायल जवानों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे. उंन्होने इलाजरत जवानों का कुशलक्षेम पूछा. और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
छोटानागरा व जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक विशेष संयुक्त अभियान नक्सली के विरुद्ध चलाया गया. इसी क्रम में बुधवार सुबह 8.40 बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालीबा इलाके में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी को विस्फोट एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का तीर (स्पाइक होल) लगाया गया. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ एसी जीजे साई, एचसीआरओवीटी राव एवं सीटी जीडी धर्मेंद्र कुमार जख्मी हो गये. घायल जवानों को पुलिस मुख्यालय एवं सीआरपीएफ के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्राथमिकी उपचार के बाद रॉची भेजा गया. इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
