Ranchi: पलामू के डेसातु-पांकी-लावालौंग मुख्य सड़क पर तीन क्विंटल डोडा पुलिस ने बरामद किया है. इंटरस्टेट गिरोह से जुड़े पिता-पुत्र समेत 8 तस्कर को भी पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पंजाब के लुधियाना जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड, पामिया खुर्द निवासी हरमीत सिंह, वस्ती जोधेवाला थाना क्षेत्र के आनन्दपुरी कॉलोनी के रहने वाले पारस चौहान, टिब्या थाना क्षेत्र के न्यू विजय नगर निवासी सतबीर सिंह, करमसर कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश तिवारी, पलामू जिले के पिपराटॉड थाना क्षेत्र के तितलंगी निवासी डब्लू यादव, उसका पुत्र पिन्टू कुमार यादव, उसका भाई रिंकू कुमार और लोहरसी निवासी निरज कुमार पासवान का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 3 क्विंटल डोडा, 32,90,400 रुपये नगद, दो होंडा सिटी कार, दो महिंद्रा बोलेरो वाहन, वाहन की 4 चाभियाँ, डोडा व्यापार से संबंधित लाल रंग की डायरी, 10 एंड्रॉयड और 2 की-पैड मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पलामू जिले के पिपराटॉड थाना क्षेत्र से डोडा तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई में भारी मात्रा में डोडा बरामद करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है जानकारी मिली थी कि डब्लू यादव के सहयोग से राज्य से बाहर के डोडा कारोबारी डोडा की एक बड़ी खेप को पिपराटॉड थाना क्षेत्र होकर ले जाने वाले हैं. सूचना पर लेस्लीगंज (पांकी) एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम डेसातु-पांकी-लावालौंग मुख्य सड़क पर जंगल के किनारे घात लगाकर अवैध कारोबारियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई. इसी क्रम में चार पहिया वाहनों में ले जाए जा रहे लगभग 3 क्विंटल 14 किग्रा डोडा के साथ चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर डब्लू यादव, उसके दो पुत्रों एवं एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *