Patna: अवैध वसूली में करते गश्ती में शामिल एक दरोगा को निलंबित कर दिया है. वही दो होमगार्ड जवान को लाईन हाजिर कर दिया है. मामला भागलपुर जिले के नवगछिया का है. भवानीपुर थाना में तैनात दरोगा वॉरिश खॉ को निलंबित किया गया है. जबकि होमगार्ड संदीप कुमार और गुड्डन मंडल को लाईन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही कार्रवाई के लिए जिलापदाधिकारी से अनुशंसा किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को अवैध रुपये लेन-देन के विवाद का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था. मामलें को संज्ञान में लेते हुए नवगछिया एसपी ने वायरल विडियों का जांच के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिया. एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 26 नवंबर को भवानीपुर थाना कके दिवा गश्ती के क्रम में गश्ती पदाधिकारी दगोरा वॉरिश खॉ एवं होमगार्ड संदीप कुमार और गुड्डन मंडल द्वारा अवैध रूपया के लेन-देन की विवाद की बात करता हुआ पाया गया. एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर दरोगा वॉरिश खॉ को निलंबित कर दिया गया. वही होमगार्ड संदीप कुमार एवं गुड्डन मंडल को लाइन हाजिर करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को अनुशंसा किया गया.
