Ranchi: मधु बेचने के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल एक नाबालिग समेत तीन आरोपी को दुमका के मसलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आऱोपी में बंगाल के मिदनापुर जिले क बुदपुर थाना क्षेत्र के गाढ़बाता निवासी साधु घोष, आजाद घोष और विधि विरुद्ध बालक का ऩाम शामिल है. आरोपी के पास से चोरी का समान पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को मसलिया थाना क्षेत्र के ग्राम-पलासी से वादिनी एमेली बास्की उ के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया. जिसमें बताया गया कि सुबह 9 बजे डंगाल गये थे तो इनके आवास में अज्ञांत चोरों ने इनका एक सोने का कान बाली, दो जोड़ा चाँदी का पायल, एक चाँदी का गले का हार, एक चोंदी पैर का अंगुठी और 4000 रूपया चोरी कर लिया है, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले के अनुसंधान के क्रम में पत्ता चला कि घटना के दिन घुम-घुम कर मधु बेचने, मांग कर खाने वाले लोग देखे गए है. मंगलवार को पुनः मसलिया थाना क्षेत्र में घुम कर मांग कर खाने, मधु बेचने का काम करने वाले को देखे जाने की सूचना मिली.. जिसे खोज कर पुछ-ताछ किया गया तो आजाद घोष, साधु घोष एवं एक विधि विरूद्ध बालक ने इस घटना में संलिप्ता स्वीकार किया. आरोपी के निशानदेही पर चोरी की समान बरामद किया गया. विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.
