Ranchi: 990 रूपए का कैशबैंक का लालच देकर ठगी करने वाला तीन साईबर अपराधी को जामताड़ा के सिनबार से पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह निवासी हातिम अंसारी, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नदियाचक निवासी बिनोद मंडल, पिण्डारी निवासी नजरूद्दीन अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से सात मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में आरोपी के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना (कांड संख्या 04/26) में मामला दर्ज किया गया है.

मंगलवार को जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध थाना पुलिस दलबल के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कशियाटॉड़ के आगे स्थित सिनबार के झाड़ी के पास छापामारी कर साईबर अपराध करते तीन आरोपी को फर्जी मोबाईल, सिम के साथ पकड़ा गया. आरोपी magicpin एप से Phonpe में 990 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा ग्रहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो ये लोगों का magicpin एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते है. हातिम अंसारी पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना (कांड संख्या 25/18) में दर्ज मामले में आरोप पत्रित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed