Ranchi: साइबर ठगी के पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदकर कमीशन पर बेचने वाले तीन अपराधी को जामताड़ा के साइबर अपराध थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जामताड़ा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मिहिजाम थाना क्षेत्र के ग्राम तलबेरिया स्थित जंगल में साईबर अपराध करते पकड़ा है. आरोपी में राजेन्द्र राय, निर्मल राय और विकास भंडारी का नाम शामिल है. सभी आरोपी करमाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित रटनियाँ का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 7 फर्जी मोबाईल, 9 सिम और 1 बाइक बरामद किया है. इस संबंध में जामताड़ा साईबर अपराध थाना (कांड संख्या 31/25) में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी Ease MyDeal एप से Phonpe में 1,000 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजकर लोगो को Accept करने के लिए बोलता है. जैसे ही Accept करता है तो ये लोगों का Ease My Deal एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देता है. इसके अलावेआरोपी लोगों को APK FILE भेजकर भी साईबर ठगी करता है. विकास भंडारी के विरुद्ध करमाटाँड़ थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज है.