Ranchi: खूँटी से चतरा अफीम पहुँचाने की जा रहे तीन अपराधी को बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के पास लोअर बाजार थाना पुलिस ने पकड़ा है. इनमे बुंडू थाना क्षेत्र के रैदा में रहने वाले मोहन लोहरा, खरसीदाग ओपी क्षेत्र के हुदुआ मुसुर के रहने वाले कुँवर मुंडा और हेसातू बिरसा मुंडा का नाम शामिल है. तीनों आरोपी मूलरूप से खूंटी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के पास से 550 ग्राम अफीम, एक देशी पिस्टल, 3 गोली व 3 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल सूचना पर बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के उत्तर तरफ बने पानी की टंकी के पास से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए तीन युवको को संदेह के आधार पर पकड़ा. तीनो की जब तलाशी ली गई तो अफीम, पिस्टल, गोली समेत अन्य समान बरामद किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि खूँटी से चतरा अफीम पहुँचाने की तैयारी थी. पूछताछ में अन्य लोगो का नाम भी पुलिस को बताया है. जिसका सत्यापन कर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध मे लोअर बाजार थाना (काण्ड सं0- 65/25) एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
