Ranchi: रांची के डोला में बिजली तार चोरी करते आरोपी रंगेहाथ इटकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर लोहरदगा, पुंदाग स्थित कबाड़ी दुकान से चोरी का तार बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में सदर थाना क्षेत्र के कोकर चुना भठ्ठा निवासी दीपक दास, सुखदेव उराँव उर्फ टोरचन और लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो निवासी दीपु महली का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 300 मीटर चोरी का LT AB बिजली तार, 150 मीटर अनकोटेट पैंथर बिजली तार, दो कटर, टेम्पो (JH01FQ-1969) और तीन मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम डोला में LT AB बिजली की तार की चोरी किया जा रहा है. सूचना पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ग्राम डोला पहुँच कर स्थानीय ग्रामीणों एवं बिजली विभाग के कर्मियों के साथ घेराबंदी कर चोरी कर रहे तीन आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया. मौके पर से टेम्पु पर लोड चोरी का LT AB तार एवं तार काटने का औजार एवं तीन मोबाईल बरामद किया गया. आरोपी के निशानदेही पर लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र स्थित राजा कबाडी के दुकान से एक बंडल चोरी किये गये LT AB बिजली तार एवं पुंदाग ओपी स्थित इडरी गली नं0-3 इस्पात टॉवर के पीछे मां शितला इन्टरप्राईजेज नामक संजय कुमार के कबाड़ी के दुकान से LT AB दो बंडल, बिना कोटेट पैंथर बिजली तार तीन बंडल, बिना कोटेट बिजली तार बरामद किया गया. बरामद तार का अनुमानित कीमत करीब 8,50000 रूपये हैं. आरोपी ने पुछताछ में बताया कि यह गिरोह मुख्य रूप से रांची, गुमला, लोहरदगा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बिजली तार की चोरी करते है. विगत कुछ महिनों में बेडो, नरकोपी, ईटकी, मांडर, रातु तथा गुमला एवं लातेहार जिले में बिजली तार की चोरी कर खपाया गया हैं. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed