Ranchi: बरही में जेवरात लूट में शामिल इंटरस्टेट गिरोह के तीन अपराधी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी इन्द्रराज चौधरी, बिहार के गयाजी जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र के लेम्बोईया निवासी धनन्जय चौधरी उर्फ छोटु और शेरघाटी थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी रौशन यादव का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 945 ग्राम सोना का जेवरात, 200 ग्राम शंखा पोला, 11 किग्रा चांदी का नया जेवरात, 1.760 किग्रा पुराना चांदी का जेवरात, स्कॉर्पियो, बाईकर, 3 देशी कट्टा, 1 देशी कारबाईन, 6 गोली और 2 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी ने बताया कि 16 नवम्बर की रात 9 बजे बरही चौक स्थित जय माता दी ज्वेलर्स के स्वामी अपने दुकान के सोना–चाँदी के आभूषण चार बैग में रखकर अपनी कार में लोड कर रहे थे. इसी दौरान दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कार का शीशा तोड़ा और चारों बैग में रखे आभूषण लूट कर फरार हो गया. इस संबंध में दुकानदार से मिले आवेदन के आधार पर बरही थाना (कांड सं०439/25) में मामला दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम गुप्त सूचना, तकनीकी शाखा, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य संसाधनों के आधार पर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed