Patna: शिक्षक हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन अपराधी को हथियार के साथ सारण के पहलेजा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका निवासी साहिल कु० उर्फ गोलू, सोनपुर थाना क्षेत्र के चौसिया निवासी नितीश कुमार और गोलू कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और दो मैग्जीन पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गाँव में हुए शिक्षक हत्या से जुड़े पहलेजा थाना (काण्ड संख्या-130/25) का एसएसपी सारण के निर्देशन में गठित एसआईटी सफल उद्भेदन कर 24 नवंबर को 2 हथियार आपूर्तिकर्ता को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. तथा शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में मुख्य आरोपी साहिल कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी से घटना एवं घटना में प्रयुक्त किये गये हथियार के संबंध में पुछताछ की गयी तो बताया कि घटना का मुख्य कारण, प्रेम प्रसंग में इनके परिजन को प्रताड़ित करना बताया गया. तथा घटना के संबंध में प्रयुक्त हथियार को अपने दोस्त के पास छिपाने की बात स्वीकार की गयी. साहिल कुमार के निशानदेही पर बताये गये स्थान पर छापामारी कर हथियार को बरामद कर 2 अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बरामद हथियार के संबंध में पहलेजा थाना (कांड सं-132/25) में मामला दर्ज किया गया है. साहिल कुमार उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास रहा है. पहलेजा थाना में ही एक अन्य मामला पूर्व से दर्ज है.
