Patna: बढ़ते पुलिस दबिश से परेशान एक साथ तीन इनामी अपराधी सहरसा कोर्ट में गुरुवार को सरेंडर कर दिया. सहरसा एसपी के निर्देशानुसार जिले में वांछित, फरार एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रभावी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर छापेमारी एवं गिरफ्तारी के भय एवं पुलिस की दबिश से पस्तपार थाना (कांड सं0-23/2024) में दर्ज मामले के वांछित इनामी अपराधी गणेश यादव, अनील यादव और शशि यादव ने सरेंडर कर दिया. तीनों आरोपी पस्तपार थाना क्षेत्र के जलैया का रहने वाला है. गणेश यादव के विरुद्ध 12,000 का इनाम घोषित है. उसके पुत्र शशि यादव के विरुद्ध 15000 का और अनील यादव के विरुद्ध 12,000 का इनाम घोषित है. अनील याद शशि यादव एवं गणेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. आऱोपी के विरुद्ध तीन मामला दर्ज है.
