Ranchi: चांडिल में एनएच-33 आसनबनी स्थित होटल टाटा हाईवे में फायरिंग की घटना को आंजाम देने में शामिल जमशेदपुर के तीन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में जमशेदपुर जिले के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो निवासी मो० शहबाज आलम, मो0 शाहिद रजा और मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नं-13 के रहने वाले मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा का नाम शामिल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 आसनबनी स्थित होटल टाटा हाईवे मे कुछ अपराधियों ने फायरिंग की घटना को आंजाम दिया था. इस संबंध में चांडिल थाना में मामला दर्ज किया गया. तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर मो० शहबाज आलम, मो0 शाहिद रजा और मो० फैजान आलम को गिरफ्तार किया गया. घटना में शामिल अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है.
